यूनिक हेल्थ कार्ड क्या है और इसके फायदे क्या है – खुद से ऑनलाइन कैसे बनाये यूनिक हेल्थ कार्ड

इस योजना के तहत आधार कार्ड की तरह ही एक यूनिक हेल्थ कार्ड जारी किया जायेगा। इससे फायदा यह होगा की, आपका एक हेल्थ कार्ड होगा, जिसमें आपके स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारी Unique Health Card में रखी जाएगी। जैसे कि आपने पिछली बार किस डॉक्टर को दिखाया था। उस डॉक्टर ने आपको कौन सा दवाई दिया था। उसका असर आपके ऊपर क्या था। आपने कौन सा जांच कराया था सारी रिपोर्ट आप इसमें खुद से भी अपलोड कर सकते हैं और हॉस्पिटल से भी समय-समय अपलोड किया जाएगा। डॉक्टर इस Unique Health Card के  PHR Address से आपके स्वास्थ्य से जुडी सभी जानकारी एक OTP वेरिफिकेशन में माध्यम से पता लगा लेगा।

  • यह यूनिक हेल्थ कार्ड की मदद से आपको अपने हेल्थ से जूरी आगे की सारी रिपोर्ट अपने आप अपलोड होती रहेगी।
  • जैसे की जब आप किस डिस्पेंसरी या अस्पताल में आपकी जाँच आदि होगी।
  • तो यह आपको यूनिक आईडी कार्ड में दर्ज 14 डिजिट के यूनिक नंबर के जरिये ये रिपोर्ट्स कार्ड से लिंक हो जायेगा।
  • इस रिपोर्ट कार्ड में आपके हेल्थ से जूरी वो सारी जानकारी होगी।
  • जैसे पिछली बार किस दवा का आप पर क्या असर हुआ था।
  • जिससे की डॉक्टर को आपके केस को समझने के सहूलित होगी।
  • इसकी मदद से आप किसी भी दुसरे शहर के डॉक्टर को अपना रिपोर्ट आसानी से दिखा सकते है।
  • इसके साथ ही इस हेल्थ कार्ड माध्यम से आपको सरकार द्वारा चलाई गयी स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी सुविधा आ लाभ मिलेगा।

Leave a Comment