BPSC Headmaster Online Form 2022​

 Headmaster:-

(i) भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के निवासी हों।

(ii) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग/महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 05 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना/ बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत्त फाजिल की डिग्री एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त आचार्य की डिग्री को स्नातकोत्तर के समतुल्य माना जायेगा।

(iii) मान्यता प्राप्त संस्था से बी.एड./बी.ए.एड./ बी.एससी.एड. उत्तीर्ण हो ।

(iv) वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो।

(i) Should be citizen of India and a resident of Bihar State.

(ii) (a) Must be post graduate from recognized university with at least 50% marks. For the Scheduled Caste/Scheduled Tribe/Extremely Backward Class/Backward Class/Persons with disabilities/women and Economically Backward Class, 5% relaxation shall be given in the minimum required marks. The degree of ‘Fazil’ and the degree of ‘Aacharya’ granted from the Maulana Mazharul Haque Arabic & Persian University, Patna/Bihar State Madarsa Education Board and Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University respectively shall be treated as equivalent to the Post graduation.

(iii) Must be B.Ed / B.A.Ed. / B.Sc. Ed. From recognized institution.

(iv) Qualified in the ‘Teacher Eligibility Test’ conducted for teachers appointed on or after 2012.

(v) अनुभवः

(क) राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की लगातार सेवा।

(ख) सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई./बी.एस.ई.बी. से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार सेवा।

(ग) राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अन्तर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 08 वर्ष की लगातार सेवा ।

(घ) सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई./बी.एस.ई.बी. से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की लगातार सेवा।

उक्त अवधि की गणना योगदान की तिथि अथवा प्रशिक्षण अर्हता प्राप्त करने की तिथि, जो बाद की तिथि हो, के आधार पर की जाएगी।

(i) Minimum 10 Years of continuous service on the post of Secondary Teacher in State Government School under Panchayati Raj Institution or Muncipal Body Institution.

(ii) Minimum 12 Years of continuous service on the post of Secondary Teacher in School – having permanent affiliation from C.B.S.E/ I.C.S.E./ B.S.E.B.

(iii) Minimum 08 Years of continuous service on the post of Senior Secondary Teacher in State Government School under Panchayati Raj Institution or Muncipal Body Institution.

(iv) Minimum 10 Years of continuous service on the post of Senior Secondary Teacher in School having permanent affiliation from C.B.S.E/I.C.S.E./ B.S.E.B.

The calculation of experience shall be made on the basis of date of joining or from the date of acquiring training qualification, whichever is later.

Leave a Comment