बिहार इंटरमीडिएट E-कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021

  • आवश्यक जानकारी (आवेदक आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी पढ़ लें)
  • इ कल्याण एक वैसा प्लेटफॉर्म है जहा से बिहार के विद्यार्थियों को एक फिनेसिअल आधार बनता है। जिससे वे अपना आगे की पढ़ाई कर सके।
  • जो विद्यार्थी इच्छुक है जो आर्थिक रूप से कमजोर है वे ई कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है और बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि का लाभ उठा सकते है।
  • ई कल्याण के माध्यम से बिहारअनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति /पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्गो के जाति को लाभ मिलेगा जो आर्थिक कमजोर के लिस्ट में आते है।
  • ई कल्याण का जो विद्यार्थी फॉर्म ऑनलाइन करेंगे उनको अपनी आगे की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी। इसका लाभ वही विद्यार्थी उठा सकते है जिनका अकाउंट आधार से लिंक हो।

पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें | सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है | अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के दस दिन के अंदर अपने दिए गए बैंक खाता को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें | कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, बैंक खाता, आधार , मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें |

Bank Account Number should be in the name of student only. Joint Account Number is not accepted.
बैंक खाता विद्यार्थी के नाम का होना अनिवार्य है, अन्यथा पैसा नहीं भेजा जायेगा। संयुक्त खाता भी मान्य नहीं है |

Leave a Comment