Bihar Board 12th (Inter) Examination Form 2022​

News :-  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण वैसे परीक्षार्थी, जो है। तत्पश्चात दिनांक 14.08.2021 से 24.08.2021 तक की अवधि में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन किसी एक अनुत्तीर्ण विषय अथवा जो उनके द्वारा पूर्व में नहीं रखे गये हों, में उत्तीर्णता प्राप्त करने हेतु पत्र भरेंगे एवं निर्धारित परीक्षा शल्क जमा करना सनिश्चित करेंगे। 

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सत्र 2020-22 के लिए नामांकित नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सूचीकृत | Examination, 2022 के लिंक पर जाकर Qualifying ऑप्शन सेलेक्ट कर परीक्षार्थी की उत्तीर्णता के |  छात्र/छात्रा;  परीक्षा का वर्ष, कोड, क्रमांक एवं सूचीकरण संख्या अंकित करेंगे। इन्टरमीडिएट की परीक्षा में अनुत्तीर्ण (ii) इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में उत्तीर्ण परीक्षार्थी अपने किसी एक अथवा सभी विषयों (जिसमें वाले एक विषय अथवा पूर्व में वैसे एक विषय जो उनके द्वारा नहीं रखे गये हों तथा उस विषय में | उत्तीर्णता प्राप्त की है) में प्राप्त अंक को समुन्नत करना चाहें, समुनन्त कोटि के रूप में;  क्वालिफाईंग परीक्षा देना चाहते हों, तो उस एक विषय को सेलेक्ट/अंकित करते हुए फोटो एवं हस्ताक्षर | (ii) इन्टरमीडिएट परीक्षा सत्र 2019-21 के लिए सूचीकृत छात्र/छात्रा अपने सभी विषयों की परीक्षा देने अपलोड कर शिक्षण संस्थान के प्रधान संबंधित परीक्षार्थी का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरेंगे।

Leave a Comment