Bihar STET Application Form 2023 official notification is out for STET Exam. The STET exam 2023 online application form 2023 to be filled through https://register.cbtexams.in/. Online registration to begin from 03th January 2023 onwards.
Bihar STET Vacancy 2023 Official notification Out: Bihar STET Application Form 2023 has released a notification for Bihar STET Recruitment 2023 on the official website https://register.cbtexams.in/.
Secondary Teachers Eligibility Test (STET) has invited online application form for the recruitment on various Posts. Interested and Eligible Candidates who wants to apply in MP Patwari Recruitment 2023 are advised to read the full information before Apply Online.
इसके साथ ही अगर आप सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन, स्कालरशिप और सरकारी योजनाओं से जुड़ी सभी अपडेट्स को समय पर देखने के लिए इस Website (Ds Helping Forever)पर Regular Visit कर सकते हैं।
[lwptoc]
Bihar STET Application Form 2023- Overview
Organization | Bihar Secondary Teachers Eligibility Test (STET) |
Post Name | Bihar STET Application Form 2023 |
Article Type | Latest Job |
Apply Mode | Online |
Apply Date | 03th to 17th January 2023 |
Official Website | https://register.cbtexams.in/ |
What is Bihar STET Recruitment 2023?
The detailed information of Bihar STET Application Form 2023 has been released officially at https://state.bihar.gov.in/ for filling Online Application for STET Exam. Click on the below link to download Bihar STET Notification pdf and check the complete details about the recruitment.
Bihar STET Important Date
- Apply Start Date: 03th January 2023
- Apply Last Date: 17th January 2023
- Payment Last Date: 17th January 2023
- Admit Card: Notify Soon
- Bihar STET Exam Date: Notify Soon
Application Fee of Bihar STET
- UR/ OBC/ EWS : Rs.960/-
- SC/ ST/ PWD: Rs.760/-
- Payment Mode: Online
What is the age limit for Stet Bihar?
शिक्षक पात्रता परीक्षा Bihar STET Application Form 2023 परीक्षा में शामिल होने हेतु दिनांक 1 अगस्त 2022 को-
- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है।
- सभी उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी को अधिकतम 3 वर्ष की छूट दी जाएगी बशर्ते उनका वास्तविक उम्र आवेदन के समय 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार के संकल्प संख्या 294 दिनांक 7 दिसंबर 2006 के द्वारा दिए गए प्रावधानों के अनुसार कोटि भार उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा निम्नलिखित रुप से होगी-
Category | Max. age limit |
General (Male) | 37 Years |
General (Female) | 40 Years |
BC (Male & Female) | 40 Years |
EBC (Male & Female) | 40 Years |
SC (Male) | 40 Years |
SC (Female) | 42 Years |
ST (Male & Female) | 42 Years |
Bihar STET 2023- Official New
Bihar Commerce STET Exam 2023- Eligibility Criteria
Bihar STET Exam 2023 हेतु पेपर 2 वाणिज्य विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी इसमें उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने हेतु शिक्षकों का आयोजन की जाएगी इसके लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित रखी गई है।
- उम्मीदवार भारत का स्थाई निवासी तथा बिहार किया निवासी होनी चाहिए।
- बिहार नगर निगम जिला परिषद माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा नियुक्ति प्रोन्नति स्थानांतरण अनुशासनिक करवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 द्वारा निर्धारित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के परीक्षार्थी हो सकते हैं।
- बिहार कॉमर्स माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा बिहार कॉमर्स एसटीईटी एग्जाम 2023 पेपर 2 के तहत वाणिज्य संकाय के अंतर्गत आने वाले विश्व से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों सहित स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग एवं महिला को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5% की छूट दी जाएगी।
- माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को आवेदन की अंतिम तिथि तथा प्रशिक्षण b.ed की योग्यता आधारित करना अनिवार्य होगा।
Bihar STET Exam 2023- Minimum Passing Marks
Category | Marks |
General | 50% Marks |
BC | 45.5% Marks |
EBC | 42.5% Marks |
SC & ST | 40% marks |
Female | 40% Marks |
Divyang | 40% Marks |
How to Fill Bihar STET Form 2023?
सभी इच्छुक उम्मीदवार जो Bihar STET Application Form भरना चाहते हैं उन्हें नीचे बताए गए सभी Steps को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- आवेदक को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जो इस प्रकार होगा
- होम पेज पर जाकर बिहार STET के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
- इसके बाद अपना ईमेल आईडी मोबाइल नंबर के जरिए पंजीकरण को पूरा करेंगे
- उसके बाद लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे लॉगइन करने के बाद मांगी जाने वाले सभी जानकारी को
- सही-सही भरेंगे और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद ऑनलाइन भुगतान करना होगा और इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लेना है
इस प्रकार इस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Important Documents for Bihar STET Exam Online Form 2023?
- मैट्रिक का अंक प्रमाण पत्र
- इंटर का अंक प्रमाण पत्र
- स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र
- स्नातकोत्तर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
- B.Ed का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र
- अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि हो तो)
- सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा क्रीमीलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र आरक्षण का दावा करने वाले विवाहित महिलाओं की जाति प्रमाण पत्र क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होनी चाहिए।
- दिव्यांग का दावा करने वाले अभ्यर्थी को पत्र में सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत संबंधित प्रमाण पत्र भूतपूर्व सैनिक के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का लाभ लेने वाले संबंधित प्रमाण पत्र।
Who can apply for Stet Bihar?
The Bihar STET registration process will begin from 1 February to 14 February 2023. The Bihar STET 2022 is a state-level test conducted by the BSEB. The BSEB will seek applications from eligible candidates who wish to become teachers in the government schools of Bihar for classes from 9th to 12th.
What is the age limit for Stet Bihar?
Minimum age of 21 Years and the maximum age is applicable as per Category.
What is Bihar STET Notification 2023?
The detailed information of Bihar STET Application Form 2023 has been released officially at https://state.bihar.gov.in/ for filling Online Application for STET Exam. Click on the below link to download Bihar STET Notification pdf and check the complete details about the recruitment.
What is the important document for Bihar STET 2023?
मैट्रिक का अंक प्रमाण पत्र
इंटर का अंक प्रमाण पत्र
स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र
स्नातकोत्तर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
B.Ed का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र
अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि हो तो)