National Talent Search Examination (NTSE) :-
बिहार सरकार / सी, बी. एस. ई./ आई. सी. एस. ई. / बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड/ बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड एवं दूरस्थ शिक्षा द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय / संस्था में शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा X में पढ़ने वाले सभी छात्र/ छात्रा इस परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं।
National Means Cum Merit Scholarship Scheme (NMMSS) :-
1. आवेदक शैक्षिक सत्र 2019-20 में राज्य के केवल राजकीय / राजकीयकृत / राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं केन्द्र / राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं प्राइवेट विद्यालय को छोड़कर) / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में पढ़ते हुए 55 प्रतिशत (पचपन प्रतिशत) अंकों के साथ कक्षा VIII की परीक्षा उत्तीर्ण हों और वर्तमान शैक्षिक सत्र 2021-22 में ऊपर अंकित किसी भी प्रकार के विद्यालय में कक्षा VIII में नामांकित होकर विधिवत अध्ययनरत हों। जिनके माता-पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 1.5 लाख (एक लाख पचास हजार) रुपये से अधिक नहीं हो।
2. अनुसूचित जाति,/ अनुसूचित जनजाति एवं निःशक््त छात्र छात्राओं के लिए उत्तीर्णांक में 5 (पाँच) प्रतिशत की छूट होगी।