शिक्षा विभाग ने स्कूल सहायक (क्लर्क) और परिचारी (आदेशपाल) के पदों पर भर्ती साफ कह दिया है की 50% अनुकंपा और 50% सीधी भर्ती के द्वारा बहाली ली जाएगी.
सीधी भर्ती क्या है?
जहा तक मै समझाता हु की सीधी भर्ती का मतलब होता है विज्ञापन जरी करके नए सिरे से योग्य लोगो का भर्ती करना. लेकिन अभी इसके लिए विभाग कोई भी सूचना जारी नही किया है की ये सीधी भर्ती कब और कैसे ली जाएगी जैसे ही इसका किसी भी तरह है अधिसूचना जरी होता है तो साईट पर अपडेट करे दिया जायेगा.
अनुकंपा भर्ती क्या है?
अनुकंपा नियुक्ति में यदि किसी सरकारी कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके किसी आश्रित यानि की घर वालो को रोजगार दिया जाता जिसे अनुकंपा कहा जाता है. ऐसी नियुक्ति के पीछे का उद्देश्य मृतक कर्मचारी के परिवार को तत्काल सहायता प्रदान करना है. यह सेवा एकमात्र कमाने वाले सदस्य की आकस्मिक मृत्यु के कारण वित्तीय सहायता के रूप में उत्तरजीवियों की वैध अपेक्षा को पूरा करने के लिए प्रदान की जाती है.
अनुकंपा के तहत आप जिला शिक्षा पधिकारी ऑफिस के द्वारा आप आवेदन कर सकते है.