(i) आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से इन्टरमीडियट / +2 (भौतिक विज्ञान, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान, अंग्रेजी के साथ) उर्त्तीण होना चाहिए।
(Candidate should have compulsorily passed Intermediate / +2 (with Physics, Chemistry, Biology, English) as on the last date of receipt of applications.)
(ii) इसके अतिरिक्त संघ अथवा बिहार अथवा अन्य राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से शल्य कक्ष सहायक डिप्लोमा (D.O.T.A) कोर्स / बैचलर ऑफ शल्य कक्ष सहायक टेक्नोलॉजी (B.O.T.T) कोर्स में उत्तीर्णता एवं तत्संबंधी प्रमाण पत्र रहना आवश्यक है।
(Apart from this, it is necessary to have passed the Diploma in Operation Theatre Assistant (D.O.T.A) course / Bachelor of Operation Theatre Assistant Technology (B.O.T.T) course from an institution recognized by the Union or Bihar or other state government and the certificate thereof.)