Short Information : Bihar Board 10th/ 12th Compartmental Result 2021. देश में कोरोना के महामारी के वजह से बच्चो की पढाई में हो रही परेशानी को देखते हुए | बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है | इस फैसले के अनुसार अगर इस वक्त छात्रो का compartment की परीक्षा ली जाती है | तो परीक्षा के परिणाम आते में कम से कम 2-3 महीने तक का समय लग जायेगा | इसलिए छात्रो के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री ने ये फैसला लिया है |की अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में पास नहीं और जिसके कारण वह फेल हो गए है | तो उन सभी छात्र -छात्रा को ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जायेगा |इसी तरह मैट्रिक और इंटर दोनों के छात्रो को इसका लाभ मिलेगा |