CV Raman Talent Search Test in Science 2023- Syllabus & Sample Questions Paper

CV Raman Talent Search Test in Science 2023: सर सी0 वी0 रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईन्स 2023 का आयोजन विज्ञान दिवस 2023 के शुभ अवसर पर मेधावी छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किए जाने हेतु कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं के छात्र/ छात्राओं के लिए किया जाएगा।

जो भी छात्र या छात्रा इस टेस्ट में भाग लेना चाहते है उन अभी को हम बता दे की आप दिनांक 20 जनवरी 2023 से आनलाईन आवेदन कर सकते है। आनलाईन आवेदन कैसे करना है इसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

Sir CV Raman Talent Search Test 2023 Notification @state.bihar.gov.in

सर सी0 वी0 रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईन्स 2023 के टेस्ट सेंटर का आयोजन विज्ञान एवं प्रावैधिक विभाग (बिहार काउंसिल ऑन साईन्स एण्ड टेक्नोलॉजी, तारामण्डल, पटना) द्वारा राज्य के सभी जिलों में किया जाएगा। जिससे जो आवेदक जिस जिले से फॉर्म भरेंगे वे अपने जिले में ही ही टेस्ट परीक्षा देने में सुविधाजनक हो जाए।

CV Raman Talent Search Test in Science 2023- Overview

Department विज्ञान एवं प्रावैधिक विभाग (बिहार काउंसिल ऑन साईन्स एण्ड टेक्नोलॉजी, तारामण्डल, पटना)
Post Name सर सी0 वी0 रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईन्स 2023
Article Type Live Update/ Sarkari Yojana
Scheme Name CV Raman Talent Search Test in Science 2023
Application Fee Nil
Apply last date 05/02/2023
Apply Mode Online
Official website state.bihar.gov.in

About- CV Raman Talent Search Test in Science 2023

सर सी0 वी0 रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईन्स 2023 को विज्ञान एवं प्रावैधिक विभाग (बिहार काउंसिल ऑन साईन्स एण्ड टेक्नोलॉजी, तारामण्डल, पटना) के द्वारा कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं के छात्र/ छात्राओं के लिए किया जाएगा। इस योजना में उतृण छात्र/ छात्राओं को लैपटॉप, नगद राशी और मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Important Date

  • Apply Start Date: 20/01/2023
  • Apply Last Date: 05/02/2023
  • Admit Card Download: 10th to 12th Feb, 2023
  • Online Exam Date: 17, 18, 19 and 20 Feb, 2023
  • Result Date: 24/02/2023

Application Fee

  • There is no any application fee required.

Age Limit

सर सी0 वी0 रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईन्स 2023 के तहत मिलने वाले लाभ

  • इस टेस्ट में भाग लेने वाले सभी छात्रों में से उतृण हुए छात्रों को लैपटॉप, नगद राशी और मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
  • राज्य स्तर के 10 टॉपर को लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
  • जिला स्तर पर चयनित छात्रों को नगद राशी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

इस टेस्ट में भाग लेने के लिए योग्यता

  • इस टेस्ट में बिहार राज्य के सभी छात्र/ छात्राएं जो कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में अध्ययन कर रहे है, सभी योग्य है।

How to apply for CV Raman Talent Search Test in Science 2023

  • इस योजना के तहत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा।
  • वहां जाने के बाद आपको इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसके लिए आवेदन करने अंक फॉर्म मिलेगा।
  • जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

CV Raman Talent Search Test in Science Syllabus

Syllabus of CV Raman Talent Search Test in Science-
1-Motion, Force, Pressure and Laws of motion, Friction, Heat and Temperature, Matter in our surroundings, sound, some natural phenomena, Light, Star and solar system, Wind, storm and cyclones, Pollution in air and Water, Electricity.
2- Atoms and molecules, metals and non-metals, synthetic fiber’s and plastics, coal and petroleum, states of matter, acid, base, physical and chemical changes.
3- Nutrition in plants and animals, Fibre and fabric, soil, respiration in organisms, Transportation in animals and plants, Reproduction in Plants, Microorganisms, Conservation of Plants and animals, Food, Basic Unit of Life

Note:

  1. Few Questions will be asked from Analytical/logical reasoning.
  2. Few Questions will be based on the video of any day to day activity. Students need to watch the video first and then answer the questions based on that.
  3. Few Questions will be based on the video of any day to day activity. Students need to watch the video first and then answer the questions based on that.

CV Raman Talent Search Test in Science Sample Questions Paper

Here is CV Raman Talent Search Test in Science Sample Questions Paper – Click Here

FAQ-

What is the apply date of CV Raman Talent Search Test in Science 2023?

Online apply start date is 20/01/2023 and the Last date of submission of online application form is 05/02/2023.

What is the application for CV Raman Talent Search Test in Science 2023.

There is No any application fee.

What is the Age Limit for CV Raman Talent Search Test in Science 2023?

How to apply online for CV Raman Talent Search Test in Science 2023?

इस योजना के तहत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
वहां जाने के बाद आपको इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसके लिए आवेदन करने अक फॉर्म मिलेगा |
जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment